Oneplus nord N10 5G ,price,review and specification
नमस्कार दोस्तों,
oneplus nord N10 5G review,specification ,price:
वनप्लस ब्रांड ने हमेशा की तरह इस बार भी अपना एक दमदार फोन लांच कर दिया है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं oneplus nord N10 5G की। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को यूरोप में लॉन्च कर दिया है और यह जल्द ही उत्तरी अमेरिका में भी लांच कर दिया जाएगा वनप्लस ब्रांड ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹24000 रखी है।अगर हम बात करें ,यह स्मार्टफोन oneplus nord N10 5G भारत में लॉन्च होगा भी या नहीं।
लेकिन आप कि जानकारी के लिए बता दूं कि दुर्भाग्य से oneplus nord N10 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं होगा।
Oneplus nord N10 5G के स्पेसिफिकेशन
Oneplus nord N10 5G डिस्प्ले
वनप्लस ब्रांड ने इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल डिस्पले का सपोर्ट दिया गया है, oneplus nord N10 5G स्मार्टफोन मैं आपको 6.49 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है । बात करते हैं स्मार्टफोन के रिफ्रेश रेट की तो इसमें आपको 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाता है।
Oneplus nord N10 5Gस्टोरेज
अब बात करते हैं करते हैं oneplus nord N10 5G के स्टोरेज के बारे में तो इस स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है। इस स्मार्टफोन मैं आपको अपनी मेमोरी एक्सपेंड करने का भी ऑप्शन मिलता है, इसमें आप माइक्रो एसडी कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी मेमोरी को एक्सटेंड कर पाएंगे।
Oneplus node N10 5G : प्रोसेसर
प्रोफेसर, दोस्तों बात करें One plus nord N10 5G की परफॉर्मेंस के बारे में , वनप्लस ब्रांड की तरफ से इस स्मार्टफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 690 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाता है। इस प्रोसेसर के साथ आप इस स्मार्टफोन में सामान्य काम के साथ-साथ फोन में भारी-भरकम काम भी कर पाएंगे ।
Oneplus nord N10 5G: कैमरा
वनप्लस ब्रांड की ओर से आपको स्मार्टफोन में कुल 4 रियर कैमरे (64 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल , 2 मेगापिक्सल , 2 मेगापिक्सल ) और बात करें तो फ्रेंड कैमरे की इसमें आपको 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाएगा इस कैमरा एचडी फोटो क्लिक कर पाएंगे ।स्मार्टफोन में आपको ऑटोफोकस का भी ऑप्शन मिल जाता है।
Oneplus nord N10 5G : बैटरी और ऑपरेटिंग सिस्टम
बात करें तो इस स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में कोई भी स्मार्ट फोन में आपको 4300 mAh का पावरफुल बैटरी का सपोर्ट मिल जाता है।oneplus node N10 5G फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।और स्मार्ट फोन में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिल जाता है।
Oneplus nord N10 5G : कनेक्टिविटी
दोस्तों अगर बात करें फोन की कनेक्टिविटी के बारे में तो यह स्मार्टफोन 5G के साथ-साथ 4G और3G भी सपोर्ट करता है ।
Brand OnePlus
Smartphone Model Nord N10 5G
Release date 26th October 2020
Launched in India No
Battery capacity (mAh) 4300
Fast charging Yes
Colours Midnight Ice
Display size 6.49inch
Touchscreen Yes
Hardware
Processor o cta-core
Processor make Qualcomm Snapdragon 690
RAM 6GB
Internal storage 128GB
Expandable storage Yes
Expandable storage up to 512GB
flash Yes
Front camera 16-megapixel
Operating system(os) Android 10
Wi-Fi available
Wi-Fi standards supported 802.11 a/b/g/n/ac/Yes
GPS available
Bluetooth Available,v5.10
Number of SIMs 2
SIM 1
SIM Type Nano-SIM
Supports 4G in India (Band 40) Yes
SIM Type Nano-SIM
Sensors
Fingerprint sensor Available
Proximity sensor Available
Accelerometer Available
0 Comments
please do not leave a spam link in comment box