Top 5 laptoop for students 2021,price,specs
नमस्कार दोस्तों
Top 5 laptoop for student 2021:
अगर आप एक स्टूडेंट है तो और कम से कम बजट में एक अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो, इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको ऐसे पांच लैपटॉप के बारे में बताऊंगा जो आपके बहुत काम आने वाले हैं ।दोस्तों आजकल की स्टूडेंट लाइफ में एक स्टूडेंट के लिए किताबों की तरह ही लैपटॉप भी जरूरी हो गया है। इन लैपटॉप के साथ आप अपनी परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ, भारी भरकम सॉफ्टवेयर, गेम, और वीडियो एडिटिंग और जैसे कई काम को बड़े आसानी से कर पाएंगे।
Hp 14
Asus vivo book m14
दोस्तों दूसरे लैपटॉप आपको एसुस कंपनी की ओर से देखने को मिलता है यह कंपनी इस साल भारत में अच्छे-अच्छे लैपटॉप लांच कर चुकी है। और दोस्तों बात करें इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में इसमें आपको 8GB रैम और 256 GB एसएसडी
स्टोरेज मिलती है, यह लैपटॉप भी पहले लैपटॉप की तरह बहुत फास्ट होने वाला है । इस लैपटॉप में आप अपनी RAM को और एक्सपेंड भी कर पाएंगे। बात करते हैं इस लैपटॉप के प्रशासन के बारे में तो इसमें आपको AMD की तरफ से RYZEN 5 का दमदार प्रोसेसर मिलता है। लैपटॉप के अंदर आपको विंडो टाइम पहले से ही इंस्टॉल मिलती है और उस का कुल वजन 1.6 KG है।
MI notebook 14
इस सीरीज में आगे बढ़ते रहें बात करते हैं तीसरे लैपटॉप की तो दोस्तों यह लैपटॉप स्टूडेंट के लिए है जो स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ, अभी सॉफ्टवेयर और गेम को लैपटॉप में चलाना पसंद करते हैं । बात करते हैं इस लैपटॉप के फीचर्स के बारे में इस लैपटॉप के अंदर आपको 8GB रैम और 256GB का SSD स्टोरेज मिलता है।
पढ़ाई के साथ-साथ आप इस लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग ,भारी से भारी सॉफ्टवेयर और गेमिंग का भी आनंद ले पाएंगे। इसमें आपको इंटेल का लेटेस्ट I5 प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस लैपटॉप के अंदर आपको विंडो टेन पहले से इंस्टॉल होने के साथ-साथ आपको इसमें माइक्रोसॉफ्ट 365 का भी सपोर्ट मिलता है और 1 महीने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट 365 की तरफ से फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि इस लैपटॉप के साथ आपको एक वेबकैम भी मिलता है और दोस्तों बात करें इस लैपटॉप की वजन के बारे में तो आपको इसका वजन करीब 1.5 KG देखने को मिलता है।
Dell Inspiron
अगर दोस्तों आप 40 हजार के करीब एक अच्छा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए DELL INSPIRON एक अच्छा लैपटॉप हो सकता है अगर इस लैपटॉप की परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो इस लैपटॉप के अंदर आपको इंटेल की तरफ से I3 10th जेनरेशन प्रोसेसर देखने को मिलता हैअगर दोस्तों बात करें लैपटॉप की स्टोरेज के बारे में लैपटॉप के अंदर आपको 8GB रैम और 1TB(1000GB) तक का स्टोरेज मिल जाता है। इसमें आपको 15.6 इंच का HD डिस्प्ले देखने को मिलता है। ग्राफिक कार्ड की बात करें इसमें आपको इंटेल का अल्ट्रा एचडी ग्राफिक कार्ड मिलता है। इस लैपटॉप में आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।
MI notebook 14 intel core i5(8GB/512GB SSD)
दोस्तों अब बात करते हैं इस सीरीज के आखिरी लैपटॉप के बारे में , यह है लैपटॉप आपको MI कंपनी की तरफ से देखने को मिलता है। इस लैपटॉप में आपको इंटेल का लेटेस्ट I5 10th जेनरेशन प्रोसेसर मिलता है। RAM की बात करें तो इसमें आपको 8 जीबी की रैम 512GB SSD का स्टोरेज मिलता है। MI notebook 14 intel core लैपटॉप में आपको 2GB का डेडीकेटेड ग्राफिक कार्ड भी देखने को मिल जाता है इसमें आपको 40 इंच का फुल एचडी एंटी ग्लेयर स्क्रीन देखने को मिल जाती है, एंटी ग्लेयर स्क्रीन होने के कारण लैपटॉपका इस्तेमाल करते वक्त आपकी आंखों पर ज्यादा जोर नहीं पड़ने वाला है। इसमें आपको विंडो टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम आप 10 घंटों तक का बैटरी बैकअप देखने को मिल जाएगा ।
0 Comments
please do not leave a spam link in comment box