OPPO F17 Pro Diwali edition price in india,spec
नमस्कार दोस्तों,
इस दिवाली के शुभ अवसर पर ओप्पो कंपनी अपना एक और नया फोन लांच करने जा रही है। आज की पोस्ट में हम ओप्पो की एफ(f ) सीरीज के नए स्मार्टफोन ओप्पो f17 प्रो के बारे में बात करेंगे , इस साल ओप्पो अपने कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है इनमें आपको कई स्मार्टफोन देखने को मिल जाएंगे जैसे ओप्पो रेनो 4 प्रो 5G, ओप्पो K5, ओप्पो फाइंड X2 प्रो और बहुत सारे स्मार्टफोन आपको ओप्पो की तरफ से इस साल देखने को मिलेंगे।
Quick review
ओप्पो कंपनी इस दिवाली भारत में अपनी F-series का एक और स्मार्टफोन ओप्पो F17 प्रो को भारत में लॉन्च करने वाली है इस स्मार्टफोन की कीमत आपको 25000 के आसपास देखने को मिल सकती है। बात करते हैं इस स्मार्टफोन के क्विक रिव्यू की तो इसमें आपको 8GB रैम और 128 का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस स्मार्टफोन में आपको मीडिया टेक का P95 का दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। इस स्मार्टफोन में आप हेवी गेम को भी आसानी से अपने एंड्राइड सिस्टम में चला पाएंगे इस स्मार्टफोन के अंदर आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 48 मेगापिक्सल का मेन रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको देखने को मिल जाएगा। ओप्पो F17 प्रो एंड्राइड 10 पर आधारित स्मार्टफोन है। अगर बात करें इस स्मार्टफोन की बैटरी की तो ओप्पो कंपनी के अनुसार इसमें आपको एक अच्छी खासी बैटरी देखने को मिल सकती है। इस स्मार्ट फोन के अंदर आपको अमोलेड डिस्पले भी देखने को मिलेगा और इसमें आपको डुअल पंच होल स्क्रीन का भी सपोर्ट मिलता है।
OPPO F17 Pro Diwali edition : डिजाइन
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन के कुल हाइट(160.14mm) और चौड़ाई(73.77mm) है।इस स्मार्टफोन की मोटाई(Thickness) 7.48mm होगी। यह स्मार्टफोन aapko बहुत हल्का महसूस होने वाला है क्योंकि इस स्मार्टफोन का वजन मात्र 164 grams है।
OPPO F17 Pro Diwali edition :स्टोरेज
अब बात करते हैं इस ओप्पो F7 प्रो की स्टोरेज के बारे में तो दोस्तों इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 18 का इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन यूएसबी स्लॉट के साथ आएगा।
OPPO F17 Pro Diwali edition : कैमरा
ओप्पो F7 प्रो के कैमरे के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन के अंदर आपको 4 रियर कैमरे( 48 mp का मेन कैमरा, 8mp ,2mp 2mp)
और कुल 2 फ्रंट(16mp का मेन कैमरा,2mp का depth कैमरा) कैमरे मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में आपको बहुत सारे मोड जैसे शूटिंग मोड, नाइट मोड, पोट्रेट मॉड, स्लो मोशन मोड और बॉस से फीचर्स देखने को मिलेंगे।
OPPO F17 Pro Diwali edition : प्रोसेसर
ओप्पो f17 प्रो की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको मीडिया टेक p95 का चिपसेट मिलता है। इसमें आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने का मिलता है और इसमें आपको 2.2 Ghz से भी ज्यादा सीपीयू स्पीड देखने को मिल सकती हैं।
OPPO F17 Pro Diwali edition : डिस्प्ले
Oppo f17 pro स्मार्टफोन में आपको 16.34 cm की अमोलेड डिस्पले मिलती है । ये स्मार्टफोन 90.67% स्क्रीन देशों के साथ आपको मार्केट में देखने को मिलेगा। रिफ्रेश रेट की बात करें तो इसमें आपको 60 hretz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
OPPO F17 Pro Diwali edition : बैटरी
अगर दोस्तों बात करते है Oppo f17 pro की बैटरी के बारे में मैं आपको 4015 mah की बैटरी देखने में मिलती हैं । इस स्मार्टफोन में आपको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
0 Comments
please do not leave a spam link in comment box