FAU-G game ,teser, release, all details



FAU -G game,  आप सभी में से  ज्यादातर लोगों को FAU -G game का बेसब्री से इंतजार है लेकिन फौजी गेम आपको   नवंबर के बीच में 14  या 15 नवंबर को प्ले स्टोर पर देखने को मिल सकता है। आपको बता दूं की फौजी गेम आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा। हाल ही में फौजी का एक   टीचर भी लॉन्च हुआ है, जिसकी सूचना फिल्म स्टार अक्षय कुमार  ने अपने ट्विटर हैंडल पर   ट्वीट कर कर दी उन्होंने अपने ट्विटर में   फौजी का टीजर  की सूचना दी।


 अगर आप FAU -G game के लिए उत्साहित हैं,  तो टीचर के अनुसार आपको फौजी का पहला एपिसोड गलवान घाटी  पर आधारित  घटना पर देखने को मिल सकता है।  फौजी गेम के टीचर में भारतीय सैनिकों को लड़ते हुए दिखाया गया है। और  इस 1 मिनट के टीचर में इसके अलावा कुछ और खास देखने को नहीं   मिलता ।


भारतीय गेम डेवलपर कंपनी के संस्थापक श्रीमान विशाल गोंडल  ने दावा किया है कि फौजी गेम पब्जी और इत्यादि गेम्स को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कड़ी टक्कर देगा। 


अगर बात करें  FAU -G game  किन-किन प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह फौजी गेम आपको एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा। फौजी गेम एक थर्ड पर्सन शूटिंग गेम होने वाला है फौजी गेम के शुरुआत में आप मल्टीप्लेयर खेल नहीं खेल सकते  , लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप इसमें हमेशा के लिए मल्टीप्लेयर गेम नहीं खेल पाएंगे। लेकिन जैसे-जैसे इस गेम को ज्यादातर लोग खेलते जाएंगे तो इसमें आपको  बदलाव देखने को मिलेंगे। 




अगर दोस्तों बात करें फौजी गेम के गेम प्ले की तो टीचर के अनुसार यह बता पाना बहुत ही मुश्किल है कि फौजी गेम का गेम प्ले कैसे होने वाला है ।  दोस्त आपको बता दूं कि फौजी गेम अभी अपने शुरुआती दौर में है, इसी कारण टीचर के अनुसार आपको  इसमें  डिसेंट लेवल के ग्राफिक देखने को   मिल  सकते है ।लेकिन जब यह गेम पुराना होता चला जाएगा तब इसमें आपको ग्राफिक अपडेट भी देखने को मिलेंगे। 




फौजी गेम की बात करें तो  इस वर्ष की शुरुआत में भारत और चीन के बीच तनाव के कारण भारतीय सरकार ने बहुत सारे चाइनीस ऐप के साथ पॉपुलर बैटल रॉयल पब जी मोबाइल को भी बैन कर दिया था।  पब जी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट बैन होने के बाद चीन- विरोधी भावना के बीच फौजी गेम की घोषणा की गई।  और  भारतीय गेम डेवलपर कंपनी के सह- संस्थापक गोविंद  ने यह स्पष्ट किया कि  हम इस गेम पर पहले से ही काम कर रहे थे और हम इस गेम को अक्टूबर के अंत तक ले कर आ जाएंगे लेकिन दोस्तों अब आपको या गेम नवंबर के बीच में देखने को मिल जाएगा ।